<

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल की तैयारियों का वीडियो आया सामने, रोहित-विराट ने खूब बहाया पसीना, वायरल हुआ VIDEO

WTC फाइनल : हाल ही में आईपीएल 2023 (IPL 2023) का समापन हुआ है । इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे के लिए जायेगी। जहाँ उन्हें 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जायेगा । टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुच चुके हैं ।

वहीं अब फ़ाइनल मैच के बाद बाकी सभी खिलाड़ी भी इंग्लैंड के लिय रवाना हो गये है । टीम इंडिया द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहाती दिखाई दे रहे है। आइए देखते है, इस वीडियो में ।

WTC फाइनल की तैयारियों का वीडियो आया सामने

आपको बता दें कि,, 7 जून से ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड के लिय रवाना हो गये है वहीं फ़ाइनल मैच के बाद बाकी सभी सदस्य भी इंग्लैंड पहुँच गए है । टीम इंडिया पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया है । लेकिन वहाँ भारत को न्यूज़ीलैंड के हाथों करारी हार सामना करना पड़ा था।

लेकिन इस बार टीम इंडिया खिताब जीतने के लिए काफी ज्यादा प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । जिसमें टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़, रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी की जमकर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं ।

तो वहीं शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है और बोलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजों को गेंदबाजी के गुरु मंत्र देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फील्डिंग की तैयारियां कराते हुए नजर आ रहे है।

WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

error: Content is protected !!