भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला खेला जा रहा है दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन की दूसरी पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम धराशाई ही गई । और बांग्लादेश ने भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया। अब देखना ये होगा कि इस जबाव को क्या भारत हासिल करने में सफल हो पायेगा या नहीं
बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को दिया 145 रनों का लक्ष्य
आपको बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में खेला जा रहा है इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 231 रन पूरी टीम धराशाई हो गई। और बांग्लादेश ने भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा है। भारत के खिलाफ इस मैच के दौरान लिटन दास ने 73 शानदार पारी खेली । इसके अलावा भी जाकिर हसन ने 51 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस मैच में भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए और मोहम्मद सिराज व अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए ।
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब भारतीय टीम उतरे तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। भारतीय टीम शुरुआत पहले विकेट के साथ हुई। वहीं सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे KL राहुल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए रहे। वों महज 7 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल भी 35 गेंदों पर 7 रन बनाए
फ्लॉप रहा भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर
बांग्लादेश के विरुद्ध खेले जा रहे इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऐसे में फैंस को अब उम्मीदे सिर्फ स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टिकी है। वही सिर्फ इस मुश्किल हालात से भारत की नैया को पार करा सकते है इन्होने बांग्लादेश के खिलाफ खेल जा रहे खेल के दूसरे दिन 93 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल हालात से निकाला था पंत ने इस दौरान 7 चौके और 5 छक्के भी ठोके थे
फैंस ने जीत के लिए लगाई पंत से उम्मीद
सोशल मीडिया पर फैंस ऋषभ पंत को याद करके गजब रिएक्शंस दे रहे हैं।
Ab tumhara hi sahara yaara#INDvBAN pic.twitter.com/afXrDZXQnk
— दीपू (@Deepu101008) December 24, 2022
तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं हो.. बचालो kal match Rishabh Pant ♥️#INDvsBAN pic.twitter.com/VPr2e6f199
— Akshara (@Akshacriccrazy) December 24, 2022
Rishabh Pant to Other Indian Batsman.#INDvBAN #BANvsIND #INDvsBangladesh #Kohli pic.twitter.com/WsAhdp9XcA
— Barkha Joshi (@bindasbarkha) December 24, 2022
Idolo on his way to score a century tommorow 🛐#RP17 #INDvBAN #RishabhPant𓃵 pic.twitter.com/pUggODL2dl
— 𝙰𝚜𝚑𝚖𝚒𝚝𝚊…. (@samaira__kohli) December 24, 2022