<

IND vs NZ : मैच जीतते ही शार्दुल को गले लगाने दौड़े रोहित-कोहली, तो हार्दिक-सिराज ने ब्रेसवेल को दी शाबाशी, वायरल हुआ भारत की जीत के जश्न का VIDEO

Team India: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय वनडे श्रंखला का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 12 रनों से मात देकर यह अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया को श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दर्ज कर ली है.

भारत (Team India) को पहला मुकाबला जिताने में सबसे बड़ी भूमिका युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का दोहरा शतक रहा. उतना ही बड़ी भूमिका भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी भी रही. एक वक़्त बेह्तरीन लय में नजर आ रहे हैं और वह माइकल ब्रेसवेल भारत से मुकाबले को कहीं दूर ले जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने इस बड़ी जीत को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
Team India ने खास अंदाज़ में मनाया इस रोमांचक जीत का जश्न
आपको बता दें कि कीवी टीम को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी जो शार्दुल ठाकुर गेंद फेंक रहे थे. उनके सामने स्ट्राइक पर मौजूद थे तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे माइकल ब्रेसवेल. जिन्होनें ओवर की पहली गेंद पर ही छक्का ठोक दिया
लेकिन इसके बाद शार्दुल ने  ब्रेसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर आउट कर दिया और भारत के लिए मैच जीता दिया . जिसके बाद बीच मैदान में ही भारतीय खिलाड़ियों (Team India’s players) ने जश्न सेलिब्रेशन शुरू कर दिया. सभी खिलाड़ी ठाकुर को गले लगा लिया. वहीं कप्तान रोहित शर्मा सहित मोहम्मद सिराज और दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने भी आकर लॉर्ड ठाकुर को शाबाशी दी.

और वहीं गिल के चेहरे पर भी एक बड़ी से मुस्कान थी. किंग कोहली भी बहुत ज्यादा खुश नज़र आए. वहीं अब इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के जश्न मनाने की वीडियो खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जोकि अब खूब सुर्खियों बटोर रही है

A high scoring thriller in Hyderabad!#TeamIndia clinch a 12-run victory and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the #INDvNZ ODI series 👏🏻

कुछ इस तरह रहा मैच का हाल

आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बेह्तरीन दोहरे शतक की वजह से भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 350 रनों का टार्गेट दिया

वहीं दूसरी पारी में कीवी टीम की शुरुआत काफी खास नहीं रही. न्यूज़ीलैंड ने महज 150 रनों पर अपने 6 विके गंवा बैठे थे. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड टीम पर बड़ी से मार्जिन जीत हांसिल करेगा  लेकिन ऐसा नहीं हुआ, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने तहलका मचा दिया था दोनों ही खिलाड़ी बीच 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी हुई थी जिसको तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में पारी को चटका दिया

फिलहाल मैच के अंतिम ओवर में 140 रन पर खेल रहे माइकल ब्रेसवेल को शार्दुल आउट कर दिया, जिसके चलते न्यूजीलैंड टीम महज 337 रनों पूरी टीम सिमट गई और भारत 12 रन से यह मुकाबला जीत गया. मिचेल सैंटनर ने भी 57 रनों की शानदार पारी खेली थी

error: Content is protected !!