Team India: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय वनडे श्रंखला का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 12 रनों से मात देकर यह अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया को श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दर्ज कर ली है.
भारत (Team India) को पहला मुकाबला जिताने में सबसे बड़ी भूमिका युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का दोहरा शतक रहा. उतना ही बड़ी भूमिका भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी भी रही. एक वक़्त बेह्तरीन लय में नजर आ रहे हैं और वह माइकल ब्रेसवेल भारत से मुकाबले को कहीं दूर ले जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने इस बड़ी जीत को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
Team India ने खास अंदाज़ में मनाया इस रोमांचक जीत का जश्न
आपको बता दें कि कीवी टीम को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी जो शार्दुल ठाकुर गेंद फेंक रहे थे. उनके सामने स्ट्राइक पर मौजूद थे तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे माइकल ब्रेसवेल. जिन्होनें ओवर की पहली गेंद पर ही छक्का ठोक दिया
लेकिन इसके बाद शार्दुल ने ब्रेसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर आउट कर दिया और भारत के लिए मैच जीता दिया . जिसके बाद बीच मैदान में ही भारतीय खिलाड़ियों (Team India’s players) ने जश्न सेलिब्रेशन शुरू कर दिया. सभी खिलाड़ी ठाकुर को गले लगा लिया. वहीं कप्तान रोहित शर्मा सहित मोहम्मद सिराज और दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने भी आकर लॉर्ड ठाकुर को शाबाशी दी.