भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा उनके प्रदर्शन से नाखुश पूर्व भारतीय टीम सलामी के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज के बारे में बड़ा बयान दिया । भारतीय सलामी बल्लेबाज के बांग्लादेश के खिलाफ बेह्तरीन दोहरे शतक ठोंककर क्रिकेट जगत में तहलका मचा देने के बाद ईशान से बहुत उम्मीद की जा रही थी। लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं।
किशन को स्पिन के खिलाफ खेलना सीखना होगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले किशन के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए, पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर को लगता है कि युवा खिलाड़ी को स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। केवल किशन ही नहीं, बल्कि गंभीर को लगता है कि हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की पूरी बल्लेबाजी ने स्पिन गेंदबाजों के विरुद्ध बहुत ही संघर्ष किया है। स्टार स्पोर्ट्स से जरिए बात करते हुए ईशान किशन को लेकर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा,
“मुझे लगता है कि इन सभी युवा खिलाड़ियों को जल्दी से सीखने की आवश्यकता है कि किस प्रकार स्ट्राइक रोटेट करना है। क्योंकि, इस तरह के विकेट पर मैदान में उतरना और बड़े छक्के मारना बड़ा मुश्किल हो जाता है । बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोकने बाद किशन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह सबको दंग करने वाला है। उसके बाद कठिन संघर्ष किया, सभी ने उम्मीद थी उसने जिस तरह की पारियां खेली हैं। उससे उनका हौसला और बढ़ना शुरू हो जाएगा।”
गंभीर ने दी ये चेतावनी
अपने अनुभव के अनुसार पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ईशान किशन को चेतावनी दिया है कि आगे आने वाले समय में उन्हें स्पिनर्स के विरुद्ध बहुत अधिक खेलना पड़ सकता है। गंभीर ने कहा,
“ईशान को अभी भी स्पिन विरुद्ध खेलना बहुत ज्यादा मेहनत करनी चाहिए । क्योंकि, हर टीम पहले 6 ओवरों में उनके विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा स्पिन का इस्तेमाल करेंगे। क्योंकि, वह तेज गेंदबाजी के सामने सही तरीके से खेल लेते हैं। जितनी जल्दी वह स्पिन के विरुद्ध सुधार करेगा, उनके लिए उतना अच्छा होने वाला है, खासकर टी20 फॉर्मेट में।”
ईशान किशन ने 32 गेंदों में 19 रन
गौरतलब है कि रविवार (29 जनवरी 2023) को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 19 ही रन बनाए। आपको बता दें कि, हाल ही में बंगलादेश के विरुद्ध दोहरा शतक ठोकने के बाद से ईशान पूरी तरह से फ्लॉप साबित । उन्होंने उसके बाद अब तक ODI या टेस्ट, T-20 फॉर्मेट में अपना कोई अर्धशतक नहीं लगाया है।