<

IND vs NZ: पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर बेंच गर्म करते नजरआएंगे, ये 3 खिलाड़ी, Playing 11 में मौका मिलना मुश्किल

India vs New Zealand: भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से खेला जाएगा .वहीं भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के इस दौरे पर कीवी टीम के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर हार्दिक पांड्या टी20 की कमान संभालते दिखाई देंगे है वहीं, शिखर धवन वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. टीम इंडिया के 3  खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर पानी पिलाते दिखेंगे और उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा . ये 3 खिलाड़ी पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आएंगे. आइए जानते है हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ी कौन है

1. दीपक हुड्डा

बता दे, भारतीय टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर पानी पिलाते नजर आएंगे और उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा .भारतीय टीम में कई ऐसे धुरंधर बल्लेबाज हैं, उनके होते हुए भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा . भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन,  शहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर जैसे क्रिकेटर शामिल हैं, जो दीपक हुड्डा से भी अच्छे हैं. बाते दे, वॉशिंगटन सुंदर और शहबाज अहमद स्पिन गेंदबाजी के अलावा आक्रमण बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों रहते हुए, दीपक हुड्डा को मौका नहीं मिलेगा

2. युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के जादुई स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा . इस गेंदबाज को हल ही मे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में गूगली गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया है  क्योंकि कुछ दिनों से वों खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं और भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही टीमों में अपनी जगह बना ली है अब ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव के जोड़ीदार होंगे. ऐसे में युजवेंद्र चहल को पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर खिलाड़ियों को सिर्फ पानी पिलाना होगा.

3. मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है . इस दौरे पर टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार , हर्शल पटेल, उमरान मलिक, दीपक चाहर और कुलदीप सेन जैसे तेज गेंदबाज को मौका दिया गया है . ऐसे में मोहम्मद सिराज पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर पानी पिलाते दिखाई देंगे और उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी होंगे.

error: Content is protected !!