IND vs SL: पहले मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली के हौसले पूरी तरह से बुलंद है, आज के दूसरे मुकाबले में भी किंग कोहली पुराने रंग में नजर आ रहे हैं, पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों के अदभुत शॉट्स रोकने के लिए अपना पूरा जिह – जान लगा रहे हैं, मुकाबले के दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट बेह्तरीन फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं।
विराट ने रोका अदभुत चौका
Brilliant fielding by Virat Kohli. pic.twitter.com/JuSsoywjwG
— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) January 12, 2023
दरअसल, आज दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बेह्तरीन पारी की शुरुआत की है, श्रीलंकाई टीम के ओपनर अविष्का फर्नांडो और नुवानिदु फर्नांडो ने मैदान पर उतरे ही बड़े – बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए, लेकिन टीम इंडिया ने अब तक के मुकाबले में बेह्तरीन फील्डिंग करती नजर आई है। ओपनर बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो स्लिप की तरफ शॉट् खेला, गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधी बाउंड्री की ओर जा रही थी, लेकिन तभी किंग कोहली ने चीते से भी फुर्तीले की तरह लंबी छलांग लगाते हुए गेंद को बाउंड्री जाने से रोक लिया।
विराट की बेहतरीन फील्डिंग से दर्शकों में भरा जोश
विराट की इस बेह्तरीन फील्डिंग को देखकर ईडन गार्डन्स मैदान में भरे दर्शकों में भी जोश भर गया। वैसे भी किंग कोहली लाजवाब फील्डिंग करते हैं, पिछले मुकाबले में उन्होंने लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। आज भी विराट से बेह्तरीन पारी की उम्मीद होगी। फिलहाल श्रीलंका का स्कोर 31 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए है।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।
श्रीलंका टीम की प्लेइंग-11
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, लाहिरू कुमारा, कुसान रजिथा।