<

IND vs SL : टीम इंडिया के लिय बहुत बड़ी बुरी खबर, श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे, रोहित – केएल राहुल, जाने पूरा माजरा

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू एकदिवसीय T-20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक बता चला है कि , रोहित अभी तक हाथ के अंगूठे की चोट से पूरी ठीक नहीं हो पाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को कैच पकडने के चक्कर मे गेंद उनके अंगूठे में लगी थी और उन्हें सिरीज से बाहर होना पड़ा था वहीं, सीरीज के दौरान केएल राहुल शादी करने वाले है इसलिए वों भी इस सीरीज से बाहर रहेंगे । श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 जनवरी से 3 T20 उसके बाद 3 वनडे मैच की सिरीज खेलनी है

फ़िलहाल रोहित और राहुल दोनों के लिए साल 2022 बहुत खास नहीं रहा है। इस साल रोहित शर्मा दो टेस्ट मैच खेल है और उन्होंने 30 की औसत से मात्र 90 रन बनाए हैं। वहीं, आठ वनडे मैचों में रोहित ने 41.50 की औसत की मदद से 249 रन बनाए हैं। इसमें नाबाद 76 रन उनका सबसे अच्छा स्कोर रहा है।

अगर बात कर तो टी-20 मुकाबलों की तो रोहित ने साल 2022 में 20 मैच खेले और 24.29 की औसत की मदद से 656 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 134.42 रहा और उन्होंने तीन अर्धशतक भी ठोके है । उन्होंने कुल 40 पारियों में रोहित ने 995 रन बनाए है और वह 1000 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके ।लेकिन अभी तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है

वहीं, बात कर तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की तो केएल ने भारत के लिय इस साल उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेले और 17.12 की औसत की मदद से महज 137 रन बनाए।

इस दौरान उनके बल्ले से मात्र एक अर्धशतक निकला है । वहीं, 10 वनडे मैचों में केएल ने 27.88 की औसत मदद से महज 251 रन बनाए और दो अर्धशतक ठोके है। इस बीच उनका 73 रन का सबसे अच्छी पारी थी ।

साल 2022 में राहुल ने 16 टी-20 मैचों खेले है और 28.93 की औसत की मदद से 434 रन बनाए है । और इस दौरान उनके बल्ले से. महज छह अर्धशतक ही निकले और 62 रन उनका सबसे अच्छी पारी रही । इस साल राहुल ने कुल 30 मैचों में 25.68 की औसत की मदद से महज 822 रन बनाए। और नौ अर्धशतक भी ठोके  है

error: Content is protected !!