भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 me अभी तक उनका परफार्म बहुत ही बेकार रहा हैं। हालांकि कोच राहुल द्रविड़ उन्हें लगातार मौके दिये जाने को लेकर टीम मैनेजमेंट भी उनकी आलोचना कर रही हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि यदि राहुल अपनी फार्म मे नही हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत को बेतौर ओपनर के लिए क्यों नहीं खिलाया जा रहा है।
बता दे कि, वहीं दूसरी ओर टीम मैनेजमेंट राहुल का बचाव कर रहा है, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ राहुल के ऊपर भरोसा जताया,
द्रविड़ ने साफ कहा कि – राहुल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच मे भी खेलेंगे । राहुल ऑस्ट्रेलिया की हालत के हिसाब से बेहतर सही हैं, लोकेश राहुल के ऊपर उठ रहे सवालों को, कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कह दिया कि राहुल एक शानदार प्लेयर है, उनका टी-20 मे उनका रिकार्ड काफी अच्छा रहा है, मेरी निगाह मे वों अच्छी बल्ले बाजी कर रहे हैं।कुछ चीजे टी-20 क्रिकेट मे आम बात है, ओपनिंग करना बल्लेबाज को हमेशा से कठिन रहा है, यह आसान नहीं है
कोच राहुल द्रविड़ ने कहा – यह टूर्नामेंट किसी के लिए आसान नहीं होता है, हमे लोकेश राहुल पर पूरा भरोसा है, और हमने कई बार देख चुके है वो ऑस्ट्रेलिया की हलात बहुत अच्छे तरीके से समझते हैं, उम्मीद है कि आने वाले 2 मैचों मे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कप्तान रोहित शर्मा को भी अपने प्लेयर पर पूरा भरोसा है कि राहुल कितनी अटैकिगं बैटिंग कर सकते हैं
वार्म – अप मैच के बाद खराब हुई लय
सुपर – 12 के तीनों मैचों मे अभी राहुल टीम इंडिया के लिए करे नहीं उतरे है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म – अप मैच मे दो हाफ सेंचुरी लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों मे 74 रन की पारी खेली थी