टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के चलते भारत का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर पानी फिर गया । हालांकि इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया को करोड़ों रुपए दिए जाएंगे ।
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 प्रारम्भ होने से पहले टूर्नामेंट के प्राइज पूल का घोषणा कर दिया गया था ।बता दें कि इस टूर्नामेंट में लगभग 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि दिया जाएगा । भारतीय करेंसी के मुताबिक यह राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है। आइए जानते हैं भारत को कितने करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा ।
न्यूजीलैंड और भारत को मिलेगा कितने करोड़ का इनाम?
भारत के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल दुसरी टीम न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है ।दरअसल न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है ।बता दें कि, सेमीफाइनल से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए) की इनामी राशि दिया जाएगा । वहीं विजेता और उप-विजेता पर सबसे अधिक राशि दिए जाएंगे ।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने और हारने वाली टीम को कितने इनामी राशि मिलेगा?
इस साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड प्रवेश किया है। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह दोनों टीमें के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । वहीं टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा ।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी लिस्ट
विजेता – 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)
उप-विजेता – 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को – 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)
सुपर 12 में सभी मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
सुपर 12 से बाहर होने वाली सभी टीम को – 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)
पहले राउंड में सभी मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)