<

VIDEO: 15 छक्के-34 चौके, एक मैच में ठोंककर अंग्रेज बल्लेबाज ने मचाया कोहराम , चेतेश्वर पुजारा की टीम को जमकर की पिटाई

T20 Blast: आईपीएल 2023 का समापन के बाद इंग्लैंड में टी20 क्रिकेट का घमसान मुकाबला शुरू हो गया है। इंग्लैंड में खेला जा रहा टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में रोज बेह्तरीन मुकाबला देखने को मिलता रहा हैं. बीते दिन ससेक्स बनाम हैम्पशायर के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें हैम्पशायर ने बेह्तरीन बल्लेबाज़ी करते हुए पुजारा की ससेक्स को 10 विकेट से हराया .

James Vince ने ससेक्स टीम पर कहर ढाया

दर-असल ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 144 रन बनाए थे, इस जवाब में हैम्पशायर की टीम ने 14.5 ओवर में बिना एक विकेट खोये मैच अपने नाम कर लिया । हैम्पशायर की तरफ से , कप्तान जेम्स विंस ने 39 गेंदों पर 71 रन वहीं उनके सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने 51 गेंदों में 69 रन बनाए।

जेम्स विंस ने अब तक 350 रन बनाए हैं

इस टी20 लीग में हैम्पशायर के कप्तान जेम्स विंस गेंदबाजों की खूब पिटाई की, जेम्स विंस उन्होंने कुल 4 मैचो खेले है जिसमें कुल 350 रन बनाये हैं, उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।


जेम्स विंस ने शतक लगाया

आपको बता दे कि, जेम्स ने 2 जून को 48 गेंदों में 103 रन बनाए थे, बता दे, जेम्स विंस ने इससे पहले भी 31 मई और 26 मई को 88 रन की नाबाद बेह्तरीन पारी खेली थी।

error: Content is protected !!