आईपीएल 2023 का 19वां दिलचस्प मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया।इस मुकाबले नीतीश राणा ने टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान मारक्रम एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिये न्योता दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदरबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 229 रनों बड़ा टार्गेट रखा।
इसी दौरान पारी के छठे तेज गेंदबाज उमरान मलिक की केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने जमकर पिटाई की । इसी दौरान उनकी पिटाई को देखकर ऑनफील्ड अंपायर की हंसी ही निकल पड़ी। जिसका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
उमरान मलिक की पिटाई होता देख हंसने लगे अंपायर
दरअसल, यहा घटना 6वें ओवर में हुआ था जब गेंदबाजी के लिए तेज तर्रार गेंदबाज उमरान मलिक कर रहे थे । उनके सामने बल्लेबाज नितीश राणा थे उनके ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के ठोंककर कुल 28 बनाये ।..
उनकी पिटाई देख मैदान में खड़े हुए अंपायर भी बीच क्रीज पर ही जोर-जोरो से हसने लगे जो सीधे कैमरे में कैद हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है
यहां देखें वीडियो –
उमरान लिक की कुटाई देख हंसने लगे अंपायर pic.twitter.com/u85QN6zwTp
— Lokesh Pandat (@LokeshS30714400) April 14, 2023