पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबलेVIDEO: फैंस के सामने झुकाया सिर, फिर दिखाया बल्ला, लंबे समय बाद शतक ठोक कर भावुक हुए केन विलियमसन, तो रूट ने बढ़ाया हौसला में न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन बेह्तरीन फार्म में दिखाई दिए। हालांकि इस मुकाबले न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टीम सऊदी कर रहे हैं केन विलियमसन इस मुकाबले में अपना दोहरा शतक लगाया ।
विलियमसन ने अपनी इस पारी 21 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 200 रन बेह्तरीन पारी खेली । इसके बाद कीवी टीम ने 612 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।विलियमसन ने इससे पहले यानी कि खेल के तीसरे दिन ही अपनी सेंचुरी पूरा कर लिया था . उन्होंने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 105 रन बना लिए थे। इस कड़ी में विलियमसन ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड हासिल कर लिया है, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है ।
अपने नाम हासिल किया यह खास रिकॉर्ड
विलियमसन 10 अलग-अलग देशों में टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने। उन्होंने अब तक भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, यूएई, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में शतक लगाए हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा।
कप्तानी छोड़ते ही चला बल्ला
न्यूजीलैंड टीम के सबसे सफ़ल कप्तान विलियमसन ने इस साल कुल 4 अर्धशतक लगाए हैं और उन्होंने कुल 24 पारियों खेली है और 47.80 के शानदार औसत से 956 रन बना चुके हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल
Kane Williamson is now New Zealand’s Leading run scorer in Test cricket and scored his 26th Test century.
One of the legends from the Kiwi land!pic.twitter.com/S36iRQIVs6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 27, 2023
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मुकाबला अभी चल रहा है। खेल के पहले दिन पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 612 रन बनाए। पहली पारी अब खत्म हो चुकी है पाकिस्तान को अभी 174 रनों की लीड उतारनी है. और अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन क्या होता है