<

वीडियो : हार्दिक पांड्या ने माइकल वॉन के मुँह पर लगाया ताला , सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया की थी बेज्जती..

Michael Vaughan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते टीम इंडिया को ICC ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया . टीम इंडिया की इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खरी – खोटी सुनाया . माइकल वॉन ने टीम इंडिया के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर कोई भारतीय को अच्छा नहीं लगेगा

माइकल वॉन ने भारतीय टीम को जलील करते हुए कहा था कि यदि मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड को चलाता तो अपना घमंड छोड़कर इंग्लैंड टीम से सीखने की कोशिश करता. माइकल वॉन ने कहा था कि बीसीसीआई को घमंड छोड़कर इंग्लैंड से सीख लेनी चाहिए कि आईसीसी टूर्नामेंट्स किस तरह जीता जाता हैं. अब माइकल वॉन के इस कमेंट पर हार्दिक पांड्या ने मुँहतोड़ जवाब दिया है.

हार्दिक पांड्या ने माइकल वॉन के मुँह पर लगाया ताला

दरअसल हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा . इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने ऐसा करारा जवाब दिया की माइकल वॉन की बोलती बंद हो गई .
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को भी कुछ साबित करने की जरूरत है. खराब प्रदर्शन पर लोग ऐसी ही बात करते हैं, जिसका हम आदर करते हैं. खेल में हर कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन की कोशिश करता है.ऐसे में हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.’

माइकल वॉन ने किया था ऐसा कमेंट

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में करारी हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब तक कोई भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाया है और टीम इंडिया डेथ ओवरों की क्रिकेट के इतिहास में तुलना के अनुरूप प्रदर्शन करने में हमेशा असफ़ल रही

error: Content is protected !!