<

VIDEO: रिंकू सिंह ने निकाली हर्षल पटेल की हेकड़ी, खड़े-खड़े जड़ डाला 101 मीटर का SIX, तो गेंदबाज का उतर गया मुंह

Rinku Singh: आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया इस मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) के घमासान टक्कर देखने को मिला,KKR के 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज रिंकू ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के को गेंद पर गगनचुंबी SIX जड़ दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Rinku Singh ने हर्षल के ओवर में जड़ लंबा SIX

यहा घटना 19वें ओवर की है जब केकेआर टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने और RCB टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिला

हर्षल पटेल को डेथ ओवर के लिए गेंदबाज जाना जाता है. वह आखिरी ओवर बहुत कम रन देते है. लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ रिंकू सिंह (Rinku Singh) की. जिन्होंने बेखौफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जब हर्षल के 19वें ओवर के में गेंदबाजी कराने आए,तो रिंकू ने उनके ओवर में 1 चौका और 2 गगनचुंबी छक्का जड़ा जिसमें एक SIX 101 मीटर लंबा था. खुद अपनी इस तरह पिटाई देखकर हर्षल पटेल के चेहरे का मुँह लाल हो गया , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल रहा है.

अपने अर्धशक से चूके Rinku Singh

रिंकू सिंह इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 46 रन बनाए.. लेकिन रिंकू 4 रनों से अपना अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे . उनकी बल्लेबाजी बेह्तरीन बल्लेबाज़ी की वजह से KKR ने निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट खोकर 204 रन बना लिए है. जिसमें सबसे बड़ा योगदान शार्दुल ठाकुर 68 रनों का रहा

यहां देखें पूरा वीडियो

error: Content is protected !!