सैम करन: आईपीएल 2023 का 18 वां मुकाबला आज यानी 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई
पंजाब किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 खोकर 153 रन बनाए। आईपीएल 2023 के मिनी आक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन इस मुकाबले में भी बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे और वहीं फैंस करन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है।
फिर से रन बनाने से हुए फेल फैंस ने जमकर ट्रोल किये सैम करन
मोहाली में पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच घमासान मुकाबला खेला जा रहा है जहा पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका । टीम से सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाये । पंजाब ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। आईपीएल 2023 के मिनी आक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) पिछले कुछ मुकाबले में बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे । इसी को लेकर सोशल मीडिया पर सैम करन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
देखें ट्वीट्स
जब आपने गांजा फूंक कर खिलाड़ी खरीदे हों…
18.5 cr #samcurran #PBKSvGT @realpreityzinta
और दो विदेशियों को नसीहत ऐसा ही होना चाहिए इनके साथ ???????????? pic.twitter.com/IOpX1ekB4R— Vivek ???????? (@Star007vivek) April 13, 2023
Sam curran supremacy ???????? pic.twitter.com/rmFkkhiUiR
— Dennis???? (@DenissForReal) April 5, 2023
???????????? pic.twitter.com/aVS2YujuJA
— ????????????????ℎ???????? ᥫ᭡. (RCB) (@thexkidd__) April 13, 2023
Most expensive player in the history of IPL is in academy today ????????
What an inning it’s been from Sam Curran…22 runs off 22 balls???? #PBKSvGT pic.twitter.com/HgIAgzZM2x
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 13, 2023