<

वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman) ने बस ड्राइवर को क्यों किया सैल्यूट? फोटो शेयर कर बोले- हम सब आपके ऋणी है सुशील जी’

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार (Sushil Kumar) को असली हीरो बताया है. सुशील कुमार वहीं ब्यक्ति हैं जिन्होंने भारतीय भारतीय टीम के विकेटकीपर – बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मुश्किल हालात मे उनकी मदद की. पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़क पर भयंकर एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए. वह दिल्ली से अपने घर के लिय आ रहे थे तो वह देहरादून हाइवे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई , जिसके बाद में उनकी गाड़ी भीषण आग लग गई. इस मुश्किल हालात में पंत को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने में सुशील मान ने बहुत बड़ी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने उस खतरनाक दुर्घटना स्थल पर इंसानियत की मिसाल पेश की.

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर सुशील कुमार की जमकर तारीफ की है. लक्ष्मण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर आईडी पर सुशील कुमार की फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘ सुशील कुमार मैं आपका बहुत बड़ा ऋणी हू . आपने अपने को प्रवाह किय बिना जलती हुई कार से ऋषभ पंत को दूर ले गए. चादर से उन्हें ओढ़ाया और एंबुलेंस भी बुलाई. बिना किसी निस्वार्थ सेवा के लिए मैं आपका आभारी हू सुशील जी. ‘

पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. दोनों ही शख्स पानीपत डिपो में कार्यरत हैं. जांगड़ा ने कहा कि सुशील और परमजीत ने अपनी इंसानियत उत्कृष्टता की मिसाल पेश किया. भारत के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी दोनों शख्स की जानकारी मंगवाई है. वह भी इन्हें पुरस्कार से सम्मानित करेंगे


देशभर में ठीक होने की दुआ कर रहे हैं ऋषभ पंत को

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंत के इस भंयकर दुर्घटना से बहुत दुखी हैं. पीएम ने ट्विटर पर ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के साथ हुए कार हादसे से मन बहुत ही दुखी है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.’ इसके अलावा देश और विदेश में ऋषभ पंत के पसंद करने वाले उन्हें जल्द.से जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पंत के लिए पाकिस्तान क्रिकेटर भी बहुत दुखी हैं और वह सोशल मीडिया पर उनकी सलामी की दुआ मांग रहे हैं।

error: Content is protected !!