<

W,W,W… मुंबई इंडियंस की 20 साल की छोरी ने रचा इतिहास, ले डाली WPL की पहली हैट्रिक, जमकर वायरल हुआ VIDEO

Issy Wong Hattrick: महिला प्रीमियम लीग में. मुकाबले में इंग्लैंड की बेह्तरीन खिलाड़ी इजी वॉन्ग (Issy Wong Hattrick) लेकर इतिहास रच दिया गया है। मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स फ़ाइनल में सीट पक्की करने के लिए उतरी थी। जहां मुंबई के बल्लेबाजों ने यूपी जमकर पिटाई की ।

मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 183 रन का टार्गेट दिया था , वहीं यूपी की फ़ाइनल में पहुचने सबसे बड़ी रुकावट इजी वॉन्ग बनकर आई। जब उन्होंने 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों ऑउट कर हैट्रिक लेते हुए पवेलियन पहुंचाया । उन्होंने हैट्रिक लेकर कई बड़े रिकार्ड को चकनाचूर कर दिया है। उनके इस करनामे का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

Issy Wong ने 13वें ओवर में ली हैट्रिक

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग का सबसे घमासान मुकाबला देखने को मिला है। 4 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पहली बार हैट्रिक लेने वाली WPL 2023 की सबसे मजबूत टीम मुंबई इंडियंस की गेंदबाज इजी वॉन्ग ने, इंग्लैंड की प्रतिनिधित्व करने वाले इस गेंदबाज ने विमेंस प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच कर कोहराम मचा दिया है।

Issy Wong ने ली हैट्रिक

यूपी की पारी के 13वें ओवर यह घटना हुआ जब किरण नवगिरे अपनी निगाहें जमकर लंबे लंबे शॉट लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश कर रही थी । लेकिन वॉन्ग के फिरकी गेंद के सामने बड़े शाॅट खेलने में नाकाम रही। दूसरी ही गेंद पर किरण को कैच आउट कर पवेलियन पहुंचाया । उसके अगली 2 गेंदों पर सिमरन शेख और सोफी एकलेस्टन क्लीन बोल्ड कर दिया । इस तरह वॉन्ग ने WPl में पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो –

मुंबई ने यूपी को मात देकर फाइनल में पहुची

आपको बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का बनाए थे लिहाज से यूपी के लिए कड़ी चुनौती साबित हुआ। वहीं इसमें इजी वॉन्ग ने अपनी गुगली गेंदबाजी से सबको परेशान कर दिया । वॉन्ग अपनी 4 ओवर में 15 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए । इसके अलावा मुंबई की तरफ से सीवर ब्रन्ट ने 38 गेंदों पर 72 रन की शानदार पारी खेली । अब हरमनप्रीत कौर का सामना 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रॉफी के लिए होने ज्वाला है

error: Content is protected !!